हरदोई: टावर पर चढ़ी युवती ने दो घंटे तक पुलिस को किया परेशान, काफी देर के बाद उतरी नीचे

हरदोई: टावर पर चढ़ी युवती ने दो घंटे तक पुलिस को किया परेशान, काफी देर के बाद उतरी नीचे

हरदोई। एक युवती अचानक गांव के बाहर लगे टावर पर चढ़ गई। इसका पता होते ही पुलिस ने मौके पर डेरा डाल दिया। साथ तमाशबीन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवती ने दो घंटे तक पुलिस को खूब छकाया। इसके बाद की गई कड़ी मशक्कत के उसे किसी तरह टावर से नीचे उतारा गया। …

हरदोई। एक युवती अचानक गांव के बाहर लगे टावर पर चढ़ गई। इसका पता होते ही पुलिस ने मौके पर डेरा डाल दिया। साथ तमाशबीन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवती ने दो घंटे तक पुलिस को खूब छकाया। इसके बाद की गई कड़ी मशक्कत के उसे किसी तरह टावर से नीचे उतारा गया। इस बारे में पुलिस युवती के मानसिक तौर पर बीमार होने का दावा कर रही है।

बताते है कि रविवार को कोतवाली देहात के मंगोलापुर निवासी रणवीर की पुत्री पूजा गांव के बाहर लगे टावर के पास पहुंच गई। किसी को पता ही नहीं चल सका और पूजा टावर के ऊपर चढ़ गई। इसका पता होते ही गांव के लोग वहां पहुंच गए। हर किसी ने पूजा से नीचे उतर आने को कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इसके वहां पहुंची पुलिस ने भी उसे उतारने की भरपूर कोशिश की। फिर भी वह नहीं मानी।

इस बीच तमाशबीन लोगों की भीड़ जुटी रही। करीब दो घंटे तक उसने पुलिस को खूब छकाया। तब कहीं जा कर पुलिस उसे मनाने में कामयाब हो सकी। इस बारे में सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया है कि युवती से पूछताछ करने से पता चला कि वह मानसिक तौर पर बीमार रह रही हैं। सीओ सिटी के मुताबिक पूजा को उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें; अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक की मौत, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

राजधानी में फायर NOC के बिना चल रहे कई सरकारी अस्पताल, न्यायालय की नाराजगी के बाद भी नहीं कई सुधार
यूपी में महंगी हुई PNG और CNG, आज से लागू हुईं नई कीमतें
Israel Gaza Attack: इजराइली ने गाजा के अस्पताल पर किया हवाई हमला, डॉक्टर की मौत, 51 हजार से अधिक हुआ अब तक मरने वालों का आकड़ा
बरेली जंक्शन 30 साल पहले कैसा दिखता था...ये तस्वीरें ताजा कर देंगी पुरानी यादें
SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
इलेक्ट्रिक वाहन से आगे बढ़कर ग्रीन हाइड्रोजन पर काम करेगा AKTU, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जानें कैसे होगा काम