लखनऊ: रेल प्रशासन ने किया आग्रह, कहा- ट्रेनों पर गोबर, कीचड़, पत्थर न मारें लोग

लखनऊ। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि चलती ट्रेन पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकें। इससे यात्री एवं रेलकर्मी घायल हो सकते है। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। यात्रीगण ट्रेनों की छत, कप्लिंग पर बैठकर अथवा …
लखनऊ। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि चलती ट्रेन पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकें। इससे यात्री एवं रेलकर्मी घायल हो सकते है। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें।
यात्रीगण ट्रेनों की छत, कप्लिंग पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें। यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार न करें, इसमें जहर मिला हो सकता है।
यात्रा टिकट के लिए दलालों के चंगुल में न फंसे। यात्रा टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर अथवा आईआरसीटीसी के वेबसाइट या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेन्ट से प्राप्त करें। प्रमुख नगरों के लिये होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों में बर्थ आरक्षित करा कर अपनी यात्रा को सुखद बनाए। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें।
यह भी पढ़ें; बरेली: ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली गुल