बरेली: दो जगह रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त, ट्रेनों का संचालन प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार रात दो जगह भारी वाहनों ने रेलवे फाटक को टक्कर मार दी। इससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गए। इन दोनों मामले में आरपीएफ ने आरोपी चालकों को पकड़ लिया। पहला मामला पीतांबरपुर स्टेशन के पास बने फाटक का है। यहां रात में ट्रेन आने से पहले फाटक बंद किया जा रहा …
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार रात दो जगह भारी वाहनों ने रेलवे फाटक को टक्कर मार दी। इससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गए। इन दोनों मामले में आरपीएफ ने आरोपी चालकों को पकड़ लिया।
पहला मामला पीतांबरपुर स्टेशन के पास बने फाटक का है। यहां रात में ट्रेन आने से पहले फाटक बंद किया जा रहा था। तभी तेज से आए ट्रैक्टर चालक ने फाटक में टक्कर मार दी। निकलने की जल्दबाजी में चालक ट्रैक्टर समेत फाटक में जा घुसा। इसकी वजह से रेलवे फाटक का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। फाटक टूटने के बाद श्रमजीवी समेत कई ट्रेनों को काशन देकर गुजारना पड़ा। आरोपी ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया गया।
दूसरा हादसा रसुइया रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। जहां बेकाबू गति से दौड़ते ट्रक की टक्कर से रेलवे फाटक का बूम टूट गया। चालक फरीदपुर जाने की जल्दी में था। चालक ने आरपीएफ को बताया कि वह चुनाव की जीत के जश्न में शामिल होने जा रहा था। जल्दबाजी में ट्रक लेकर फाटक पर जा घुसा। इसकी वजह से ट्रक का ऊपरी हिस्सा फाटक के बूम में फंस गया। दो घंटे बाद टूटे हुए बूम को ठीक किया जा सका। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई है।