तेजस्वी ने लगाया मंत्री पर अपमानित करने का आरोप, सदन से किया वॉकआउट

तेजस्वी ने लगाया मंत्री पर अपमानित करने का आरोप, सदन से किया वॉकआउट

 पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए और कहा कि जबतक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे या इस्तीफा नहीं देंगे तबतक वह सदन की किसी भी कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे। गुरुवार को विधानसभा में …

 पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए और कहा कि जबतक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे या इस्तीफा नहीं देंगे तबतक वह सदन की किसी भी कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे।

गुरुवार को विधानसभा में कहा कि उन्होंने सभाध्यक्ष की अनुमति से वेबसाइट पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेग के आंकड़ों से संबंधित मामला विनम्रतापूर्वक उठाया था लेकिन मंत्री ने उनपर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह मंत्री के आचरण से आहत हुए हैं।

विपक्ष के नेता ने कहा कि उन्होंने मनरेगा की रियलटाइम डेटा रखने वाली वेबसाइट का विवरण भी प्रस्तुत किया लेकिन मंत्री द्वारा अपमानित किया गया। इससे नाराज नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें अपमानित किया गया है और जब तक मंत्री श्रवण कुमार माफी नहीं मांगते या अपने पद से इस्तीफा नहीं देते, तब तक वह सदन की किसी भी कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद वह विपक्ष दल के सदस्यों के साथ सदन से बहिर्गमन कर गए।

ये भी पढ़ें-

पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल को जलालाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री