बरेली: रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में हुआ पुरातन छात्रा और अभिभावक सम्मेलन

बरेली,अमृत विचार। रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में बुधवार को पुरातन छात्रा एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। छात्रा दीक्षा और गुंजन ने भाव गीत प्रस्तुत किया। एमएससी वनस्पति विज्ञान की गोल्ड मेडलिस्ट एमन खान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने उसकी हर संभव सहायता की, और हमेशा …
बरेली,अमृत विचार। रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में बुधवार को पुरातन छात्रा एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। छात्रा दीक्षा और गुंजन ने भाव गीत प्रस्तुत किया। एमएससी वनस्पति विज्ञान की गोल्ड मेडलिस्ट एमन खान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने उसकी हर संभव सहायता की, और हमेशा उसे प्रेरित किया।
पुरातन छात्रा लावण्या ने महाविद्यालय में कायम अनुशासन की तारीफ की। छात्रा स्नेहा की मां ने कहा कि उन्होंने इस महाविद्यालय के अनुशासन को देखते हुए ही बेटी का प्रवेश कराया था। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संजय बरनवाल ने कहा कि अभिभावकों और छात्राओं द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर ही वह वार्षिक योजना तैयार करने का प्रयास करते हैं ।
डा. संध्या सक्सेना ने कहा कि वह सभी महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। प्राचार्या डॉ मनीषा राव ने छात्राओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार प्राप्ति के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में डा. अनुभूति, डा. नेहा गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-