लखीमपुर-खीरी: वीरू हत्याकांड पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में आठ दिन पहले वीरू की लाठियों से पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने हत्यारोपियों से मिले होने और दो आरोपियों के नाम रिपोर्ट में दर्ज न कराने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के चाचा राजेश …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में आठ दिन पहले वीरू की लाठियों से पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने हत्यारोपियों से मिले होने और दो आरोपियों के नाम रिपोर्ट में दर्ज न कराने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतक के चाचा राजेश ने एसपी से शिकायत की है। मुख्यमंत्री व डीजीपी को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। थाना फूलबेहड़ के गांव खमरिया निवासी वीरू (21) की चार मार्च को मामूली विवाद में हमलावरों ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी।

मृतक के चाचा राजेश ने बताया कि गांव के ही अमित, अखिलेश, मुनेजर, मुनेजर की पत्नी सुशीला और मुनेजर के दामाद जयकरन ने उनके बेटे की लाठियों से पीटकर हत्या की। शोरगुल होने पर मौके पर पहुंचे तमाम गांव के लोगों ने भी कथित हमलावरों को लाठियों से पीटते हुए देखा था।

आरोप है कि पोस्टमार्टम हाउस पर प्रभारी निरीक्षक ने आकर खुद तहरीर लिखवाई और मृतक के पिता पूरन के हस्ताक्षर कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। दूसरे दिन जब पुलिस ने उन्हें एफआईआर की तहरीर दी तो उसे पता चला कि पुलिस ने जयकरन और सुशीला देवी का नाम मुकदमें से हटा दिया है।

उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों का पक्ष ले रही है। परिवार के लोग एसपी संजीव सुमन से मिले और पूरी बात बताई। इसके अलावा मुख्यमंत्री व डीजीपी को भी शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: स्नातकोत्तर छात्रों को दी गई विदाई

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू