बरेली: सपा नेताओं की मांग, एजेंटों की मौजूदगी में खोली जाएं मतपेटियां

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को कूड़े की गाड़ी से कोरे बैलट पेपर मिलने के बाद बुरी तरह से सपाइयों ने हंगामा काटा था। साथ ही ईवीएम में भी हेरफेर की आशंका जताते हुए विरोध किया था। मंगलवार से अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से विरोध पर उतर आए …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को कूड़े की गाड़ी से कोरे बैलट पेपर मिलने के बाद बुरी तरह से सपाइयों ने हंगामा काटा था। साथ ही ईवीएम में भी हेरफेर की आशंका जताते हुए विरोध किया था। मंगलवार से अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से विरोध पर उतर आए हैं। उन्होंने मांग रखी है कि सपा पार्टी के एजेंटों की मौजूदगी में ही मतपेटियां खोली जाएं। इसके बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो।
बीजेपी की मंशा पर उठाए सवाल
उधर, दूसरी ओर बरेली पहुंचे सपा के प्रभारी मोहम्मद ऐबाद ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर वोटिंग मशीन और बैलट पेपर गलत तरीके से ले जाते हुए पकड़े गए हैं। इससे प्रदेश में भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। ऐबाद ने कूड़े की गाड़ी में कोरे बैलेट पेपर ले जाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: जहरखुरानी का शिकार हुए सभी यात्रियों को आया होश, एसपी ने बनाई निगरानी कमेटी