कुशीनगर: जिले में 10 मार्च को विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 18 काउंटर

कुशीनगर: जिले में 10 मार्च को विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 18 काउंटर

कुशीनगर। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 3 मार्च को पड़े वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। पडरौना नगर के उदित नारायण पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज में मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 18 काउंटर लगाए जाएंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनपद की सात विधानसभा सीटों पडरौना (सदर), …

कुशीनगर। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 3 मार्च को पड़े वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। पडरौना नगर के उदित नारायण पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज में मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 18 काउंटर लगाए जाएंगे।

इस बार के विधानसभा चुनाव में जनपद की सात विधानसभा सीटों पडरौना (सदर), खड्डा, रामकोला (सुरक्षित), हाटा, कुशीनगर, फाजिलनगर और तमकुहीराज के अंतर्गत 13,87,968 पुरुष और 12,46,027 महिलाओं सहित 26,34,204 मतदाता हैं। इनमें से 7,13,359 पुरुष और 8,19,331 सहित कुल 15,32,696 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार का  मतदान प्रतिशत 59. प्रतिशत रहा। मतगणना 10 मार्च सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए दो, इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट के लिए एक, वीपीपैड की स्लिप के लिए एक-एक काउंटर लगेगा।एसडीएम एवं निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी व्यास नारायण उमराव ने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान खत्म होने के बाद से ही सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं, जो दस मार्च को मतगणना के दिन खुलेंगे। मतगणना की तैयारी जोरों पर चल रही है।

यह भी पढ़े-चोटिल क्रेसीकोवा ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट से नाम लिया वापिस