बरेली: डीएम ने स्कूली छात्राओं को पढ़ाई संस्कृत

बरेली: डीएम ने स्कूली छात्राओं को पढ़ाई संस्कृत

बरेली,अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को उच्च प्राथमिक स्कूल कांधरपुर की छात्राओं को जिलाधिकारी आवास का भ्रमण कराया गया। स्कूल की 20 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने छात्राओं के साथ बात कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दो घंटे …

बरेली,अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को उच्च प्राथमिक स्कूल कांधरपुर की छात्राओं को जिलाधिकारी आवास का भ्रमण कराया गया। स्कूल की 20 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने छात्राओं के साथ बात कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने दो घंटे तक छात्राओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
जिलाधिकारी आवास पहुंचे बच्चों के लिए जलपान की खास व्यवस्था की गई। बच्चों से मिल रहे डीएम ने खुद आवास का भ्रमण भी कराया। डीएम ने उन्हें संस्कृत सहित अन्य विषयों से संबंधित चर्चा की। बच्चों को इन विषयों की महत्ता भी समझाई।उन्होंने कहा कि वह जल्द ही खुद स्कूल पहुंच कर छात्राओं को विशेष तौर पर पढ़ाएंगे।

जिले के सबसे बड़े अफसर से मिलने का सपना हुआ पूरा

कंदरपुर स्कूल की प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन ने बताया की कई दिन से स्कूली छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराने की योजना बन रही थी, लेकिन इनकी इच्छा थी कि वह जनपद के सबसे बड़े अधिकारी से रूबरू हों। इसलिए कुछ दिन पूर्व ही डीएम से अनुमति मिलने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शैक्षिक भ्रमण से सभी छात्राएं खुश हैं। इस दौरान प्रीति श्रीवास्तव भी छात्राओं के साथ रहीं।

ये भी  पढें-

बरेली: रेलवे चाइल्ड लाइन ने किया महिलाओं का सम्मान

ताजा समाचार

कासगंज में लगा जागरूकता शिविर, अपराधों को रोकने के लिए अपर जिला जज ने दी जानकारी
Mahoba: मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम, एक महीने के अंदर दूसरी घटना, सहमे लोग
पीलीभीत: सराफा बाजार में स्वीकृत हुई शराब की दुकान, व्यापारी परेशान, बोले- 100 मीटर दायरे में है तीन पुरातन मंदिर 
कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खाकर थाने पहुंची महिला; पति की मारपीट से तंग आकर जान देने का किया प्रयास
पीलीभीत: नकब लगाकर दुकान में घुसे चोर, 1.5 लाख नकदी और कीटनाशक किया चोरी
Bareilly News : अजब प्रेम की गजब कहानी!, बरेली में लड़की को सहेली से हुआ प्यार | Amritvichar