रायबरेली में ममता हुई शर्मसार! सुनसान स्थान पर नवजात को फेंका, दिनभर शव को नोंचते रहे कुत्ते

रायबरेली। मां की ममता का कोई मोल नहीं होता है। लेकिन ममता इतनी बेरहम कैसे हो सकती है? आज मातृ दिवस पर मां की ममता का ऐसा स्याह चेहरा देखने को मिला है, जिससे मानवीय संवेदनाएं भी शर्मसार हो गई है। एक नवजात को मां ने सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया और उसको नोंच …
रायबरेली। मां की ममता का कोई मोल नहीं होता है। लेकिन ममता इतनी बेरहम कैसे हो सकती है? आज मातृ दिवस पर मां की ममता का ऐसा स्याह चेहरा देखने को मिला है, जिससे मानवीय संवेदनाएं भी शर्मसार हो गई है। एक नवजात को मां ने सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया और उसको नोंच नोच कर कुत्ते खा गए।
मामला कोतवाली की पुलिस चौकी के अंतर्गत शहीद स्मारक के पास का है। सोमवार की रात एक मां अपने नवजात को सुनसान स्थान पर फेंक दिया। जिसे कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे। मंगलवार की सुबह जब आसपास के लोगों की निगाह उस पर पड़ी तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शव के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
जिसे नौ माह कोख में रखा, उसे कुत्तों के सामने परोस दिया…
नवजात के शव को कुत्तों द्वारा खा जाने की घटना से मां की ममता को गहरा आघात लगा है । कोई भी मां जिसे नौ माह तक अपने कोख में पालती है , उस नवजात को खुलेआम कुत्तों के सामने कैसे परोस सकती है । उस मां की ममता इतनी बेगैरत कैसे हो सकती है ? यह सवाल सभी के जहन में कौंध रहा है।
यह भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफायर पर रूसी हमले का असर, यूक्रेन और स्कॉटलैंड के बीच मैच स्थगित