हल्द्वानी: पेंशनर्स डाकघर या सीएससी में जमा करा सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र

हल्द्वानी: पेंशनर्स डाकघर या सीएससी में जमा करा सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र

हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर आप पेंशनधारक है तो यह खबर आपके काम की है। पेंशनधारक को जीवन प्रमाणन के लिए कोषागार के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। पेंशनधारक निकटतम डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर में जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि जीवन प्रमाणन अर्थात जीवित प्रमाण …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर आप पेंशनधारक है तो यह खबर आपके काम की है। पेंशनधारक को जीवन प्रमाणन के लिए कोषागार के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। पेंशनधारक निकटतम डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर में जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि जीवन प्रमाणन अर्थात जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और डाकघर में उपलब्ध हैं।

जो भी पेंशनधारक जीवन प्रमाणन के लिए कोषागार पहुंचने में असमर्थ हैं तो वे अपना ऑन लाइन जीवित प्रमाण पत्र निकटतम डाकघर या सीएससी में जमा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पेंशन डाटा में आधार कार्ड नंबर का फीड होना जरूरी है।

मुख्य कोषाधिकारी राणा ने कहा कि जो पेंशनर्स अब तक आधार नंबर कोषागार में उपलब्ध नहीं करा पाए हैं, वे अपना आधार नंबर कोषागार में आवश्यक तौर पर उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें सीएससी या डाकघर में जीवन प्रमाणन में कोई परेशानी नहीं हो।