बहराइच: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के निवास पर पड़ा Income Tax का छापा, एक प्लाटून पीएससी की मौजूदगी में चल रही छापेमारी

बहराइच। नानपारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के यहां मंगलवार को आयकर विभाग की टीम पहुंच गई। पीएससी की मौजूदगी में पूर्व अध्यक्ष के यहां छापेमारी चल रही। नानपारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल वहीद मोहल्ला कसाई टोला के निवासी हैं। मंगलवार सुबह सब ठीक चल रहा था। 11 बजे के आसपास आयकर विभाग …
बहराइच। नानपारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के यहां मंगलवार को आयकर विभाग की टीम पहुंच गई। पीएससी की मौजूदगी में पूर्व अध्यक्ष के यहां छापेमारी चल रही। नानपारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल वहीद मोहल्ला कसाई टोला के निवासी हैं।
मंगलवार सुबह सब ठीक चल रहा था। 11 बजे के आसपास आयकर विभाग की टीम एक प्लाटून पीएससी के जवानों के साथ पहुंच गई। लगभग 15 की संख्या में गाडियां एकाएक रुकी। सभी वाहनों पर बनारस जिले का नंबर पड़ा हुआ था। दोपहर एक बजे तक भी छापेमारी जारी है।
आयकर अधिकारी किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। छापेमारी अभी चल रही है। प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीएससी के जवानों की माजूदगी में छापेमारी चल रही है। इससे अधिक उन्हें जानकारी नहीं है।
पढ़ें- महिला शक्ति को सलाम, जानिए…’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ से जुड़ीं खास बातें