पीलीभीत: बरतें संयम, दो दिन बाद कोरोना मुक्त हो सकता है पीलीभीत
पीलीभीत,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त की ओर बढ़ चुका है। बीते चार दिनों से जिले में कोई भी नया केस सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं एक्टिव केसों की संख्या मात्र दो रह गई है जोकि ठीक होने की कगार पर आ चुके हैं। …
पीलीभीत,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त की ओर बढ़ चुका है। बीते चार दिनों से जिले में कोई भी नया केस सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं एक्टिव केसों की संख्या मात्र दो रह गई है जोकि ठीक होने की कगार पर आ चुके हैं।
ऐसे में अगर लोग संयम बरतेंगे और कोविड नियमों का पालन करेंगे तो दो दिन के बाद जिला पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर लोगों को लगातार वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं।
जिले में कोरोना की तीसरी लहर में तेजी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ी थी।
सबसे पहला केस एक जनवरी 2022 को मिला था। जोकि एक निजी डॉक्टर का दस साल का मासूम बेटा था। इसके बाद आलम यह हुआ कि एक दिन में 80 कोविड मरीज तक मिलना शुरू हो गए थे। इसके बाद लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती चली गई थी। पूरे जनवरी माह में 762 कोरोना पॉजिटिव निकले थे। लगातार संक्रमण तेजी पकड़ता जा रहा था।
ऐसे स्वास्थ्य विशेषज्ञों को ओमिक्रॉन होने से संक्रमण के तेजी पकड़ने का अंदेशा जाहिर किया था। मगर, 18 फरवरी के बाद संक्रमण की दर धीरे-धीरे कम होने लगी। तीसरी लहर में अब तक 1901 कोरोना पॉजिटिव केस निकले। इनमें सिर्फ दो केस ही अब एक्टिव बचे हैं। इनमें एक केस होम आइसोलेशन और दूसरा बाहरी जनपद में रहकर निजी अस्पताल में अपना इलाज कर रहा है।
यह दोनों ही केस बरखेड़ा ब्लॉक के बताए जा रहे हैं। यह केस तीन मार्च को निकले थे। कोविड की गाइड लाइन के मुताबिक अगर कोई मरीज होम आइसोलेशन में हैं तो उसे अधिकतम सात दिन तक आइसोलेट में रहने होगा। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज का दो दिन के बाद समय पूरा हो रहा है तो वहीं अस्पताल में अपना इलाज कर रहे मरीज की तबियत में भी सुधार है।
दोनों मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में कोई एक्टिव मरीज नहीं मिलेगा। इधर, चार दिनों से लगातार कोई भी मरीज साामने नहीं आ रहा है। अगर दो दिन बाद कोई भी केस नहीं मिलता है तो जिला पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर प्रयास कर रहे हैं।
कोविड की तीसरी लहर में 1901 मरीज सामने आए थे। जिनमें दो मरीज शेष है। जिसमें एक मरीज जिले से बाहर है तो दूसरे का आइसोलेशन पूरा होने वाला है। अगर लोग संयम रखेंगे और कोविड के प्रति जागरूक रहेंगे तो जिला पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो जाएगा। —डॉ. आलोक कुमार सीएमओ
ये भी पढ़ें-
सेंसेक्स 1491 अंक और निफ्टी 16 हजार के नीचे बंद, निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे