इटावा में पति की हत्या की सुपारी देने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार

इटावा में पति की हत्या की सुपारी देने वाली महिला समेत चार गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र मे पति की हत्या कराने वाली महिला को पुलिस ने उसके प्रेमी और दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है। पति की हत्या के लिए पत्नी ने दिए थे पचास हजार रुपए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश …

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र मे पति की हत्या कराने वाली महिला को पुलिस ने उसके प्रेमी और दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

पति की हत्या के लिए पत्नी ने दिए थे पचास हजार रुपए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिसिया पड़ताल में यह तथ्य भी सामने आया है कि पति की हत्या के लिए महिला ने 50 हजार रूपये दिये थे। उन्होने बताया कि दो मार्च को इकदिल इलाके मे भर्थना रोड पर मजदूर प्रेम कुमार का शव मिला था। पुलिस ने पडताल के बाद प्रेम की पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी भूरे,अवनीश और शनि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अनुज कुमार अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

हत्यारोपियो ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सडक के किनारे फेंक कर आत्महत्या का देने की कहानी बनाई थी, लेकिन पुलिसिया पडताल मे हत्यारोपियो की कहानी फेल हो गयी। दो मार्च को मृतक के चाचा ने पुलिस को सूचना दी थी कि प्रेम के घर पर मारपीट हो रही थी और कुछ समय बाद अवनीश और शनि प्रेम कुमार को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाकर ले जाते हुए देखा था।

अगली सुबह उसका शव नगला भोले तिराहे के पास भरथना रोड पर जामुन के पेड़ के नीचे बरामद किया गया। ज्योति ने बताया कि उसके पति शराब पीकर आए दिन झगड़ा करते थे, मारपीट करते थे। छह माह पहले अवनीश कुमार से उसके अवैध संबंध हो गए और हम लोगों ने उसकी हत्या का षडयंत्र रच दिया।

यह भी पढ़ें: बरेली: होली का त्योहार नजदीक आजे ही और बढ़ने लगी बेचैनी

ताजा समाचार