लखीमपुर-खीरी: अनियंत्रित कार खाई में पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में अचानक पहिया निकलने से अनियंत्रित हुई कार खाई में जाकर पलट गई। कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सुबह दस बजे की है। मृतकों में दो सगे भाई व एक …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में अचानक पहिया निकलने से अनियंत्रित हुई कार खाई में जाकर पलट गई। कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सुबह दस बजे की है। मृतकों में दो सगे भाई व एक मौसेरा भाई है। हादसे के बाद चीख पुकार मची हुई है।
बता दें हादसा लखीमपुर-मोहम्मदी हाइवे पर हुआ। गांव भीखमपुर निवासी राजेश की बीमारी से मौत हो गयी थी, जिनकी तेरहवीं थी। भतीजे हिमांशु, अनुज, विकास समेत एक ही परिवार के पांच लोग रविवार की सुबह तेरहवीं का सामान खरीदकर लखीमपुर से गांव जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे ओदरहना के पास कार का पहिया अचानक निकल गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
हादसे में कार में सवार हिमांशु (20), उसके भाई अनुज (22) और मौसेरे भाई विकास की मौके पर मौत हो गयी, जबकि अमन मिश्रा, विवेक घायल हो गए। दोनो को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया है। सीओ सिटी आरके वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीन लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: डॉक्टर के घर से 90 हजार की नगदी व 18 लाख के जेवर चोरी