बिजनौर : भूसे से लदा ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक की मौत दूसरा घायल

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। बुग्गी से बचाने के प्रयास में भूसे से लदा ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि उनका साथ घायल हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। …
बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। बुग्गी से बचाने के प्रयास में भूसे से लदा ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि उनका साथ घायल हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
बीते गुरुवार को स्योहारा क्षेत्र के गांव राजा का ताजपुर निवासी मोहन त्यागी पुत्र सतपाल व सन्नी त्यागी (23) पुत्र जयपाल पास के गांव गल्लाखेड़ी निवासी लोकेश त्यागी के ट्रैक्टर-ट्राली में बिलाई से भूसा लेने आए थे। बताया जाता है कि देर शाम भूसा भरकर घर लौट रहे थे तो झालू मार्ग स्थित गांव नारायणपुर के निकट सामने से आ रही भैसा बग्गी को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे सन्नी और मोहन ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बमुश्किल उन्हें ट्रैक्टर की नीचे से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया। सन्नी की मौत का पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।