बरेली: बीडीए की कार्रवाई के विरोध में उतरे बिचपुरी गांव के लोग, कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को बिचपुरी गांव में ग्रामीणों के 10 मकानों पर बुलडोजर चलाया था। इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को बिचपुरी के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सोलर ट्री के नीचे बैठकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है बीडीए ने जबरन मकानों …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को बिचपुरी गांव में ग्रामीणों के 10 मकानों पर बुलडोजर चलाया था। इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को बिचपुरी के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सोलर ट्री के नीचे बैठकर धरना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है बीडीए ने जबरन मकानों को गिराया है। मकान जमीन अधिग्रहण होने से पहले सैकड़ों मकान बनाए जा चुके थे। इसके बाद में जमीन अधिग्रहण की गई। बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनको मुआवजे की एक पाई भी नहीं मिली है और बीडीए मकानों को गिरा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। धरने में महिलाएं भी बैठी हैं। यह सभी सुबह ही कलेक्ट्रेट आ गए और अब अपने घरों को बचाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़े-
बरेली: 10 लाख से भी ज्यादा नकदी व नशे की खेंप के साथ एसटीएफ ने पकड़ा तस्कर