हल्द्वानी: एक-दूसरे को लगाया अबीर गुलाल फिर रचा ऐसा स्वांग… हर कोई गुदगुदाने और सोचने पर मजबूर हो गया

हल्द्वानी: एक-दूसरे को लगाया अबीर गुलाल फिर रचा ऐसा स्वांग… हर कोई गुदगुदाने और सोचने पर मजबूर हो गया

अमृत विचार, हल्द्वानी। राष्ट्र सेविका समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नवाबी रोड स्थित एक बरात घर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल और माथे पर राधे का टिका …

अमृत विचार, हल्द्वानी। राष्ट्र सेविका समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नवाबी रोड स्थित एक बरात घर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल और माथे पर राधे का टिका लगाकर स्वागत किया।

होली महोत्सव में स्वांग देखकर हंसी नहीं रोक पाईं महिलाएं।

इस दौरान महिलाओं ने स्वांग रचकर सबको गुदगुदाने और सामाजिक चिंतन करने पर मजबूर कर दिया। श्री बांके बिहारी लाल की मथुरा की होली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। किसी ने कृष्ण राधा का रूप धरा तो कोई शिव-पार्वती का भेष धारण कर होली के तमाम रंगों को प्रदर्शित कर वाहवाही लूटी।

होली महोत्सव के जुड़ी जानकारी देतीं नगर संपर्क प्रमुख एडवोकेट हेमलता उप्रेती, क्षेत्र परिचारिका नीमा अग्रवाल और नगर कार्यवाहिका विमला भट्ट।

स्वांग के दौरान महिलाओं ने हास्य व्यंग के रूप में केवल कागजों में वृक्षारोपण होना, जनसंख्या वृद्धि पर सरकार से कानून बनाने की मांग, बच्चों पर मोबाइल के दुरुपयोग और अंधविश्वास के बढ़ते रूप को दर्शाया गया। गीतों में आओ आओ बृजराज खेले होली, होली खेलन कैसे जाऊं सखी री… जैसे गीतों ने समा बांध दिया। निर्णायक मंडल सुशील ज्योति पांडे, डॉ. गुंजन जोशी और ज्योति पांडे रहीं। नृत्य और स्वांग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निर्मला भंडारी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान पर अनीता पांडे और तृतीय स्थान पर वंदना पंत ग्रुप रहा।

होली महोत्सव में स्वांग देखकर हंसी नहीं रोक पाईं महिलाएं।

राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र परिचारिका नीमा अग्रवाल ने कहा कि संस्कृति की संरक्षण व संवर्धन के लिए समिति की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे।

एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर झूमती महिलाएं।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, सौम्या, अरुणा टंडन, रेनू अधिकारी, सेवानिवृत्त कैप्टन चंद्रप्रभा ,नगर संपर्क प्रमुख एडवोकेट हेमलता उप्रेती, जिला विभाग बौद्धिक प्रमुख किरण पांडे, जिला कार्यवाहिका भगवती पांडे, सह जिला कार्यवाहिका बीना भोज, नगर कार्यवाहिका विमला भट्ट, नगर प्रचार प्रमुख आशा राठौर आदि रहे।