दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 करोड़ के पार, अब तक 59.72 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 करोड़ के पार, अब तक 59.72 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 44.01 करोड़ के पार हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 59.72 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 10.55 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों …

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 44.01 करोड़ के पार हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 59.72 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 10.55 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 44,01,71,345 है, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,97,201 हो गई है।

अब तक दुनिया भर में कोरोना के कुल 10,55,42,35,896 हो गई है। पिछले 28 दिन में दुनिया भर में जहां कोरोना संक्रमण के 5,63,09,600 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 2,77,824 लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक कोरोना मामलों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां अब तक 7,91,43,716 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,54,518 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 55,37,78,476 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं जबकि पिछले 28 दिन में 36,92,664 नए मामले सामने आए हैं।

भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,45,160 हो गई है और 5,14,388 लोगों की मौत हुई है। अब तक यहां 1,77,94,34,286 टीके दिये जा चुके हैं। ब्राजील में अभी तक 2,88,46,495 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि इसके कारण 6,50,254 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यहां अब तक कोरोना के 39,29,25,626 टीके लगाए गए हैं।

इस सूची में चौथे पायदान पर फ्रांस है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,30,17,711 तक पहुंच गयी है और इस महामारी से अभी तक 1,39,781 लोगों ने जान गंवाई है। देश में अब तक 153,013,512 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं। ब्रिटेन में अभी तक 1,91,66,049 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,62,278 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में अब तक 14,12,30,982 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,63,53,868 हो गई है। यहां महामारी से अब तक 34,46,197 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक 16,09,20,944 कोविड टीके दिये गए हैं। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1,51,74,376 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,23,311 तक पहुंच गया है, जबकि 17,00,58,529 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,06,121 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 94,837 लोग जान गंवा चुके हैं ।

अब तक देश में कोरोना वायरस के 14,58,01,884 टीके दिये गए हैं। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,67,918 हो गयी है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 1,55,214 हो गया है। यहां अब तक कोरोना के 13,42,80,096 टीके दिये जा चुके हैं। स्पेन में कोरोना से अब तक 1,10,54,888 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1,00,079 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 9,86,15,715 टीके दिये गए हैं। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अब तक 15,11,754 कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। यहां 30,237 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 21,51,17,064 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : Russia Ukraine War: खारकीव में रक्षा विभाग के मुख्यालय पर दागी क्रूज मिसाइल, अब S-400 के साथ यूद्ध की तैयारी में रूस

ताजा समाचार

आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संघ के संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को अर्पित की पुष्पांजलि
राणा सांगा विवाद: नाराज क्षत्रिय समाज को मनाने में जुटे अखिलेश यादव, सपा नेताओं को दी यह हिदायत
UP: डीजीपी ने नवरात्र और ईद से पहले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
Ram Navami: रामनवमी को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम
नोएडा: ऑटिज्म से पीड़ित छात्र के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल सील
सीतापुर से अपहृत बच्चा तीन माह बाद आंध्र प्रदेश से बरामद, पुलिस ने परिवार को सौंपा, जानें पूरा मामला