अयोध्या: मतगणना को लेकर तैयारियां तेज, 10 मार्च को 70 टेबल पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

अयोध्या। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू करा दिया है। विधानसभा वार बने पंडालों में ईवीएम व मतपत्रों के वोटों की गिनती एक साथ दस मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगी, लेकिन ईवीएम के अंतिम राउंड से पहले हर हाल में मत पत्रों की गिनती करनी होगी। सर्विस मतदाताओं …
अयोध्या। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू करा दिया है। विधानसभा वार बने पंडालों में ईवीएम व मतपत्रों के वोटों की गिनती एक साथ दस मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगी, लेकिन ईवीएम के अंतिम राउंड से पहले हर हाल में मत पत्रों की गिनती करनी होगी। सर्विस मतदाताओं के भी डाक से मत पत्र आने लगे हैं।
जिले की पांचों सीटों पर इस बार हुआ है 61.27 फीसदी मतदान
जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना दस मार्च को होगी। पांचों विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 61.27 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के बाद सभी ईवीएम को विधानसभा वार जीआईसी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
एडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार पंडाल होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगेंगी। इस हिसाब से 70 टेबल लगेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक एआरओ की टेबल होगी। सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरूआत होगी।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। एआरओ टेबल पर मत पत्र गिने जाएंगे। वहीं, अन्य टेबल पर ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। ईवीएम के अंतिम राउंड से पहले हर हाल में मत पत्रों की गिनती करनी होगी। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के एजेंटों को पास निर्गत किए गए हैं लेकिन वे मतगणना स्थल से दूर अलग पंडाल में ही रहेंगे।
निगरानी के लिए अर्ध सैनिक बलों की हुई तैनाती
मतगणना देखने के लिए टीवी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रुम अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में है वहां नामित अधिकारी और कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य को प्रवेश की इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया पोस्टल बैलेट की जांच क्यूआर कोड से होगी। डाक के माध्यम से सीधे ये संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अफसर के पास पहुंचेंगे। इसके लिए 32 कंप्यूटरों की व्यवस्था कराई जा रही है।
दलों के एजेंट निगरानी में लगे
मतगणना स्थल पर सपा-भाजपा और बसपा के एजेंट निगरानी में लगे हुए हैं। इसके लिए राजनीतिक दलों ने क्रमवार कार्यकतार्ओं को लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, एक लाख 96 हजार परीक्षार्थी 424 केंद्रों पर देंगे परीक्षा