बरेली: रात में चौपुला पुल से गुजरें तो बेहद सावधान रहें

बरेली: रात में चौपुला पुल से गुजरें तो बेहद सावधान रहें

बरेली, अमृत विचार। चौपुला पुल आवागमन के लिए खोल दिया गया है, लेकिन पुल पर बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्ट्रीट लाइट न होने से रात में पुल अंधेरे में डूबा रहता है। नवम्बर में पुल पर स्ट्रीट लाइट के लिए धन की मांग की गई थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं …

बरेली, अमृत विचार। चौपुला पुल आवागमन के लिए खोल दिया गया है, लेकिन पुल पर बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्ट्रीट लाइट न होने से रात में पुल अंधेरे में डूबा रहता है। नवम्बर में पुल पर स्ट्रीट लाइट के लिए धन की मांग की गई थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

15 अगस्त 2021 को चौपुला पुल का आनलाइन उद्घाटन किया गया था। इसका निर्माण 2018 से चल रहा था, जो अभी भी जारी है। उद्घाटन के बाद चौपुला पुल को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था। मगर कुछ समय बाद इस पर यातायात खोल दिया गया। उद्घाटन के समय सेतु निगम के अफसरों ने दावा किया था कि पुल पर सुरक्षा के इंतजाम कराए जाएंगे। रात में वाहन चालकों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए लाइटें भी लगाई जाएंगी।

मगर उद्घाटन के छह माह बाद भी इस पुल पर अंधेरा कायम है। पुल पर पोल तो लगा दिए गए, लेकिन लाइटें अभी तक नहीं लगाई हैं। पोल बिना लैंप और लाइट के लगे हैं। पुल पर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इससे दुर्घटना की संभावना रहती है। सेतु निगम के अफसरों का कहना है कि पुल का रिवाइज्ड एस्टीमेट नवम्बर में भेजा गया था, लेकिन अभी तक राशि नहीं आई है।
सेतु निगम के मैकेनिकल विंग के अभियंता पी कुमार बताते हैं कि पुल पर लाइट लगाने की जिम्मेदारी मैकेनिकल विंग की है। इस मद में अभी पैसा नहीं है। जब धन आएगा तब पुल पर लाइटें लगेगी।