रायबरेली: डॉक्टरों ने दिखाया कमाल, रीढ़ की टूटी हड्डियों का किया सफल ऑपरेशन, मिल रहीं बधाइयां

रायबरेली। कहावत है कि डाक्टर धरती के भगवान हैं। यह कहावत यूं ही नहीं है। चिकित्सकों ने समय समय पर चमत्कार करके इस कहावत को चरितार्थ किया है। ऐसा ही एक नया मामला नगर के कमल अस्पताल में देखने को मिला है। प्रतापगढ़ जनपद के रानी गांव कैथौला निवासी राम सजीवन छत से गिर गए …
रायबरेली। कहावत है कि डाक्टर धरती के भगवान हैं। यह कहावत यूं ही नहीं है। चिकित्सकों ने समय समय पर चमत्कार करके इस कहावत को चरितार्थ किया है। ऐसा ही एक नया मामला नगर के कमल अस्पताल में देखने को मिला है। प्रतापगढ़ जनपद के रानी गांव कैथौला निवासी राम सजीवन छत से गिर गए थे। उनके स्वजनों ने उनका पहले प्रतापगढ़ में इलाज शुरू किया। लेकिन उनके रीढ़ की कई हड्डियां टूटी थीं। जिनका आपरेशन बहुत ही कठिन था। परेशान हाल मरीज के स्वजन रायबरेली शहर के कमल अस्पताल पहुंचे।
जटिल आपरेशन को बना दिया आसान
मरीज की दशा गंभीर थी। मामला काफी जटिल था, लेकिन इसके लिए डॉ. एम.के.मौर्य स्पाइनल सर्जन, डॉ. एस.के. त्रिपाठी, ओटी टेक्नीशियन शिवम सिंह व वीरेंद्र सिंह ने स्वजनों की दशा देखकर एक बहुत बड़ा जोखिम लिया और मरीज की शल्य चिकित्सा की गई। कठिन शल्य चिकित्सा को जब सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया तो पूरा चिकित्सक परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
वही कमल हॉस्पिटल के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्य रायबरेली जनपद के स्तर पर काफी कठिन था, किंतु दक्ष चिकित्सकों ने इस कठिन को सरलता पूर्वक संपन्न करके रायबरेली के चिकित्सा क्षेत्र में एक नया आयाम हासिल किया है। मरीज के पिता जगमोहन ने बताया कि हम लोग प्रतापगढ़ में जब हर जगह से निराश हो गए थे, तब यहां आए हैं। यहां मेरे पुत्र की जान बच गई। उन्होंने कहा कि वो अस्पताल और सभी डाक्टरों के प्रति आजन्म ऋणी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: झांसी: एसएसपी आवास के बाहर वृद्ध का शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, जानें मामला