मुरादाबाद : अब चार मार्च तक वितरण होगा फरवरी के दूसरे चरण का राशन

मुरादाबाद : अब चार मार्च तक वितरण होगा फरवरी के दूसरे चरण का राशन

मुरादाबाद। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों को फरवरी के दूसरे चरण का मुफ्त राशन वितरण चार मार्च तक जारी रहेगा। विभाग ने तारीख बढ़ा दी है। अन्त्योदय कार्ड धारकों को इस बार चावल, गेहूं के साथ तीन किलो …

मुरादाबाद। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों को फरवरी के दूसरे चरण का मुफ्त राशन वितरण चार मार्च तक जारी रहेगा। विभाग ने तारीख बढ़ा दी है।

अन्त्योदय कार्ड धारकों को इस बार चावल, गेहूं के साथ तीन किलो चीनी भी मुफ्त बांटी जा रही है। दूसरे चरण का राशन पहले 22-28 फरवरी तक वितरित किया जाना था। लेकिन, अभी तक केवल 76 फीसदी वितरण को देखते हुए तारीख बढ़ाकर चार मार्च कर दी गई है।

जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि दूसरे चरण के वितरण की तारीख चार मार्च तक बढ़ाई गई है। अब तक 76 % वितरण हो गया है। जिन लोगों ने अब तक राशन नहीं लिया है वह कोटेदार की दुकान से ईपाश मशीन पर पंचिंग कर अपने कैटेगरी के हिसाब से मुफ्त राशन प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बच्चों को स्वच्छता और पोषण के बताए फायदे, शिक्षण सामग्री की वितरित