अयोध्या: अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में रखी गई हैं ईवीएम, देर रात तक जमा होती रहीं मशीनें

अयोध्या। मेहनत से मतदान निपटाने के बाद मतदान केंद्रों से लौटे मतदान कार्मिकों को ईवीएम जमा कराने में पसीने छूट गए। रविवार को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज में सात बजे से मतदान कर्मियों की आमद शुरू हो गई। पांचों विधानसभाओं से वाहनों के पहुंचने के चलते लम्बा जाम लग …
अयोध्या। मेहनत से मतदान निपटाने के बाद मतदान केंद्रों से लौटे मतदान कार्मिकों को ईवीएम जमा कराने में पसीने छूट गए। रविवार को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज में सात बजे से मतदान कर्मियों की आमद शुरू हो गई। पांचों विधानसभाओं से वाहनों के पहुंचने के चलते लम्बा जाम लग गया, जिसके चलते अधिकतर मतदान कार्मिक कंधों पर ईवीएम लाद कर जमा कराने पहुंचे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिश कुमार के निर्देश पर सभी विधानसभाओं के लिए अलग अलग टेबल बनाईं गई थी लेकिन भारी भीड़ के चलते कर्मियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। ईवीएम जमा कराने का सिलसिला रात डेढ़ बजे तक चला। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। डीएम नितिश कुमार और एएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय काफी रात तक वहां मौजूद रहे। ईवीएम निगरानी के लिए अर्द्ध सैनिक बल लगाए गए हैं।
मतदान कार्य सम्पन्न कराने के बाद मतदान कार्मिक जीआईसी पहुंचे। जरूरी प्रपत्र पूर्ण करने के बाद ईवीएम व वीवीपैट मशीन जमा करने के लिए लंबी लाइन लग गई। प्रत्येक मतदान कर्मी जल्द से जल्द ईवीएम जमा करने की जद्दोजहद में दिखाई दिया। वहीं वीवीपैट मशीन में लगी बैटरी को निकालने में भी कर्मियों को परेशान होना पड़ा। जिले की पांच विधानसभाओं में हुए मतदान के बाद ईवीएम को जमा करने के लिए जीआईसी को स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
यहां अयोध्या, गोसाईगंज, बीकापुर, रूदौली और मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम जमा करने के लिए टेबल लगाई गई थी। प्रत्येक टेबल पर 20-20 बूथ की ईवीएम जमा करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि बूथवार टेबल लगाई गई थी। प्रपत्रों से मिलान करने के बाद ईवीएम व अन्य कागजात कर्मचारियों द्वारा जमा कराए गए। स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के लिए पहुंची बसों व ट्रकों की लंबी लाइन सड़कों पर लग गई।
यह भी पढ़ें:-अल्बानिया ने यूईएफए नेशंस लीग मैचों में रूस से खेलने से किया इनकार