IND vs SL, T20 : श्रेयस अय्यर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

IND vs SL, T20 : श्रेयस अय्यर ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने

नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। यह मुकाबाला धर्मशाला में रविवार को खेला गया। इस जीत के हीरो भी श्रेयस अय्यर ही रहे, जिन्होंने आखिरी टी-20 में 73 रनों की पारी खेली। Man of the …

नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। यह मुकाबाला धर्मशाला में रविवार को खेला गया। इस जीत के हीरो भी श्रेयस अय्यर ही रहे, जिन्होंने आखिरी टी-20 में 73 रनों की पारी खेली।

खास बात ये रही कि तीनों मैच में श्रीलंका की टीम श्रेयस अय्यर  को आउट नहीं कर पाई। श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में 57, दूसरे मैच में 74 और तीसरे मैच में 73 रन बनाए। तीनों पारी में वह नाबाद ही रहे। श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

श्रेयस अय्यर ने तीन मैच की इस टी-20 सीरीज में 204 रन बनाए। पूरी सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 20 चौके, 7 छक्के जड़े। सीरीज में श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक 170 से ज्यादा रहा और हर बार वह पारी खत्म करके ही लौटे। तीन मैच की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर 200 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट के नाम इससे पहले तीन मैच की सीरीज में 199 रनों का रिकॉर्ड था। श्रेयस अय्यर ने इसके साथ ही लगातार तीन टी-20 में फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले श्रेयस अय्यर चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। श्रेयस से पहले भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ये कारनामा कर चुके हैं।

लगातार तीन टी-20 मैच में फिफ्टी (भारत के लिए)
विराट कोहली- 68, 79, 50 (2012)
विराट कोहली- 72, 77, 66 (2014)
विराट कोहली- 90, 59, 50 (2016)
रोहित शर्मा- 89, 56, 97 (2018)
केएल राहुल- 54, 56, 57 (2020)
केएल राहुल- 69, 50, 54 (2021)
श्रेयस अय्यर- 57, 74, 73 (2022)

भारत की लगातार 12वीं जीत
टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ये लगातार 12वीं जीत है। जीत के साथ ही भारत ने अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है। अफगान टीम ने 2018-19 में लगातार 12 मुकाबले जीते थे। इसके अलावा रोमानिया ने लगातार 12 मैच जीते हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त नहीं है।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: युवा खिलाड़ियों के लिए सुपर किंग्स अकादमी शुरू करेगी सीएसके

ताजा समाचार