Russia Ukraine War: यूक्रेन हमले में रूस का साथ देते हुए बेलारूस भेज सकता है अपने सैनिक

Russia Ukraine War: यूक्रेन हमले में रूस का साथ देते हुए बेलारूस भेज सकता है अपने सैनिक

वाशिंगटन। अमेरिका के खुफिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलारूस यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में रूस का साथ देते हुए सोमवार तक यूक्रेन में सेना भेज सकता है। रूस ने यूक्रेन पर पिछले सप्ताह 24 फरवरी को हमला किया था। मामले के जानकार अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने …

वाशिंगटन। अमेरिका के खुफिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलारूस यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में रूस का साथ देते हुए सोमवार तक यूक्रेन में सेना भेज सकता है। रूस ने यूक्रेन पर पिछले सप्ताह 24 फरवरी को हमला किया था।

मामले के जानकार अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बेलारूस के रूस की तरफ से युद्ध में शामिल होने का फैसला आने वाले दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों को यूक्रेनी सेना से कड़ी टक्कर मिल रही है। अधिकारी के अनुसार, रूस ने जो अंदाजा लगाया था यह हमला उसके मुकाबले अधिक मुश्किल और अपेक्षाकृत धीमा रहा है।

ये भी पढ़े-

Russia Ukraine War: यूक्रेन को विमान रोधी स्टिंगर मिसाइल भेजेगा अमेरिका