बहराइच में 59 फीसदी तो श्रावस्ती में 59.32 प्रतिशत हुआ मतदान

बहराइच। पांचवें चरण के विधान सभा चुनाव में रविवार को मतदान के आंकड़े जारी किए गए। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। बहराइच के साथ पड़ोसी जनपद श्रावस्ती में रविवार को मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला। बहराइच के सात विधान सभा सीट पर रविवार को मतदान हुआ। इनमें …
बहराइच। पांचवें चरण के विधान सभा चुनाव में रविवार को मतदान के आंकड़े जारी किए गए। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। बहराइच के साथ पड़ोसी जनपद श्रावस्ती में रविवार को मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला। बहराइच के सात विधान सभा सीट पर रविवार को मतदान हुआ। इनमें मोतीपुर तहसील में स्थित भारथापुर पोलिंग स्टेशन की रिपोर्ट काफी देर में पहुंची। इसके अलावा नदी के उस पार बसे गांवों की रिपोर्ट आने में देर हुई।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के मुताबिक जंगल में नेटवर्क न होने के चलते कई पोलिंग स्टेशन की रिपोर्ट काफी देर में मिली। जिससे रिपोर्ट जारी करने में समय लगा। जिलाधिकारी के मुताबिक बहराइच में 59 प्रतिशत मतदान हुआ है। श्रावस्ती जिले के दो विधान सभा सीट पर मतदान हुआ। भिनगा में 58.67 और श्रावस्ती विधान सभा में 59.97 प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि कुल 59.32 लोगों ने मतदान किया।
यह भी पढ़ें: हरदोई: घर लौट रहे युवक से राजमार्ग पर दिनदहाड़े लूटी बाइक, मचा हड़कंप