पीलीभीत: फारेस्ट गार्ड ने माला एसडीओ पर तानी रायफल, निलंबित

पीलीभीत: फारेस्ट गार्ड ने माला एसडीओ पर तानी रायफल, निलंबित

पीलीभीत,अमृत विचार। पीटीआर के जंगल में बाइक से गश्त कर लौट रहे माला एसडीओ पर उनके ही मातहात ने अंधेरे में शिकारी समझकर रायफल तान दी। इतना ही नहीं उन्हें खरी खोटी भी सुना दी। इस पर एसडीओ का पारा चढ़ गया। इस मामले में शुक्रवार को फॉरेस्ट गार्ड को निलबिंत कर दिया गया। एसडीओ …

पीलीभीत,अमृत विचार। पीटीआर के जंगल में बाइक से गश्त कर लौट रहे माला एसडीओ पर उनके ही मातहात ने अंधेरे में शिकारी समझकर रायफल तान दी। इतना ही नहीं उन्हें खरी खोटी भी सुना दी। इस पर एसडीओ का पारा चढ़ गया। इस मामले में शुक्रवार को फॉरेस्ट गार्ड को निलबिंत कर दिया गया। एसडीओ पर रायफल ताने का मामला दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।

दरअसल पीटीआर में इन दिनों में अवैध शिकार के मामले सामने आने पर वन कर्मचारियों के साथ अफसर भी रात्रि गश्त का मोर्चा संभाल रहे हैं। ताकि अवैध शिकार पर शिकंजा कसा जा सके। इसके लिए गुरुवार को माला रेंज के एसडीओ वन दरोगा पुष्पेंद्र सिंह की बाइक पर बैठकर जंगल में गश्त करने के लिए निकले हुए थे। देर रात वह गश्त करके वापस लौट रहे थे।

जैसे ही वह मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस के पास पहुंचकर रुक गए। इधर सरकारी गाड़ी से गश्त कर रहे फारेस्ट गार्ड शफीक अहमद, दीपक कुमार भी गश्त पर निकले हुए थे। उन्हें सूचना मिली कि मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस के पास बाइक पर शिकार खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही वह जीप लेकर वहां पहुंचे और बिना कुछ पूछे ही सीधे अंधेरे में उन पर रायफल तान दी।

इस पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड नशे में धुत था। किसी के समझाने के बाद भी मानने को तैयार नहीं हुआ। काफी समझाने के बाद अन्य कर्मचारियों ने उसे रायफल छीनकर उसे अलग किया। गार्ड की इस बदतमीजी से नाराज एसडीओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल को दी।

एसडीओ न इस प्रकरण अपनी रिपोर्ट बनाकर डिप्टी डायरेक्टर को सौंपी। इस पर शुक्रवार को राजकीय ड्यूटी में लापरवाही और नशे में ड्यूटी करने पर गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है। डिप्टी डायरेक्टर नवीन ने बताया कि शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में गार्ड को निलबिंत कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच भी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War : यूक्रेन में होगा तख्तापलट! यूक्रेनी सेना से बोले पुतिन- सत्ता अपने हाथ में लें