लखनऊ: एलयू में मूर्ति खंडित करने पर अज्ञात पर दर्ज हुआ केस, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय कला एवं शिल्प महाविद्यालय आर्ट्स कॉलेज में मूर्तियां तोड़े जाने के मामले में आज्ञात के खिलाफ कॉलेज प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है। हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि बीते सोमवार …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय कला एवं शिल्प महाविद्यालय आर्ट्स कॉलेज में मूर्तियां तोड़े जाने के मामले में आज्ञात के खिलाफ कॉलेज प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है। हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि बीते सोमवार की देर रात आराजक तत्वों ने सरस्वती की प्रतिमा समेत कई अन्य मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसके बाद नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यहां पर 23 साल पुरानी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित है, जिसकी छात्र-छात्राएं पूजा करते हैं। बसंत पंचमी को भी भव्य आयोजन किया गया था। मूर्ति कला विभाग की कोआर्डिनेटर डॉ. विभावरी सिंह की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक 22 फरवरी को 11 बजे कर्मचारी सुरेश कुमार नाग और संजय कुमार ने बताया कि एमबीए मूर्तिकला कोठी का मुख्य दरवाजा तोड़कर कुछ अराजक तत्वों ने क्लासेस के अंदर रखी मूर्तियां व मां सरस्वती की प्रतिमा को खंडित कर दिया।
12 घंटे की रिकार्डिंग से साफ होगी तस्वीर
हसनगंज पुलिस ने गुरुवार को आर्ट्स कॉलेज के गेट पर लगे सीसीटीवी की 12 घंटे की रिकार्डिंग कब्जे में ली है। पुलिस के मुताबिक पूरे कैम्पस में केवल एक जगह ही सीसीटीवी कैमरा लगा है, फुटेज देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कई समान भी मौके से गायब है
मूर्ति को खंडित करने साथ ही छात्रों के मूर्तिशिल्प निर्माण के लिए रखी सामग्री व ग्राइडर भी गायब हैं। इससे पहले भी कॉलेज में कई बार अराजक तत्व इस प्रकार के कार्य कर चुके हैं। जिसकी सूचना संकायाध्यक्ष एवं सहायक कुलानुशासक को दी जाती रही है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा सकी। उनकी तहरीर पर हसनगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 457 और 380 के तहत मामला दर्ज करा छानबीन शुरू कर दी है।
पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, सीसी टीवी फुटेज वीडियो की जांच की जा रही है। 12 घंटे की रिकार्डिंग कब्जे में ली गयी है।
– राहुल तिवारी, चौकी प्रभारी, लखनऊ यूनिवर्सिटी