अलीगढ़: नन्हे कन्धों पर दो बेटियों ने उठाया परिवार का जिम्मा, लगाया ठेला

अलीगढ़: नन्हे कन्धों पर दो बेटियों ने उठाया परिवार का जिम्मा, लगाया ठेला

अलीगढ़। बेटियों ने घर की परिस्थित को देखते हुए घर की जिम्मेदारी उठाई अपने नन्हें कंधो पर, ऐसा कारनामा  अलीगढ़ की गीता और पूजा ने किया है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और पिता को पैरालाइसिस होने की वजह से इन दोनों बहनों ने स्कूल जाने की उम्र भेलपूरी का ठेला लगाना शुरू कर …

अलीगढ़। बेटियों ने घर की परिस्थित को देखते हुए घर की जिम्मेदारी उठाई अपने नन्हें कंधो पर, ऐसा कारनामा  अलीगढ़ की गीता और पूजा ने किया है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और पिता को पैरालाइसिस होने की वजह से इन दोनों बहनों ने स्कूल जाने की उम्र भेलपूरी का ठेला लगाना शुरू कर दिया। दोनों बहनों का भेलपूरी का ठेला लगाने का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें इन बहनों की मदद के लिए लोगो ने अपील भी की है।

अलीगढ़ के मोहल्ला मानिक चौक की निवासी 12 साल की पूजा व 11 साल की गीता भी मजूबरी में पढ़ाई छोड़कर छोटी सी उम्र में आत्मनिर्भर बन कर परिवार को नन्हें कंधों पर चलाने की कहानी लिख रही है। गीता-पूजा के बताने के अनुसार उनके पिता रूपकिशोर भेलपूरी की ठेला और मजदूरी का काम कर के परिवार का जीवन-यापन करते आए थे। मगर पिता को पैरालाइसिस होने के कारण और आर्थिक परिस्थिति खराब होने का कारण दोनों ने घर की जिम्मेदारी सम्भालने का जिम्मा लिया है।

यह भी पढ़े-अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में की जनसभा, राजा भैया पर जमकर बरसे, कही यह बड़ी बात

ताजा समाचार

बहराइच: गोली मारने के बाद भाग रहा युवक दुर्घटना का हुआ शिकार, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
5 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन
प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई