अलीगढ़: नन्हे कन्धों पर दो बेटियों ने उठाया परिवार का जिम्मा, लगाया ठेला

अलीगढ़। बेटियों ने घर की परिस्थित को देखते हुए घर की जिम्मेदारी उठाई अपने नन्हें कंधो पर, ऐसा कारनामा अलीगढ़ की गीता और पूजा ने किया है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और पिता को पैरालाइसिस होने की वजह से इन दोनों बहनों ने स्कूल जाने की उम्र भेलपूरी का ठेला लगाना शुरू कर …
अलीगढ़। बेटियों ने घर की परिस्थित को देखते हुए घर की जिम्मेदारी उठाई अपने नन्हें कंधो पर, ऐसा कारनामा अलीगढ़ की गीता और पूजा ने किया है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और पिता को पैरालाइसिस होने की वजह से इन दोनों बहनों ने स्कूल जाने की उम्र भेलपूरी का ठेला लगाना शुरू कर दिया। दोनों बहनों का भेलपूरी का ठेला लगाने का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें इन बहनों की मदद के लिए लोगो ने अपील भी की है।
अलीगढ़ के मोहल्ला मानिक चौक की निवासी 12 साल की पूजा व 11 साल की गीता भी मजूबरी में पढ़ाई छोड़कर छोटी सी उम्र में आत्मनिर्भर बन कर परिवार को नन्हें कंधों पर चलाने की कहानी लिख रही है। गीता-पूजा के बताने के अनुसार उनके पिता रूपकिशोर भेलपूरी की ठेला और मजदूरी का काम कर के परिवार का जीवन-यापन करते आए थे। मगर पिता को पैरालाइसिस होने के कारण और आर्थिक परिस्थिति खराब होने का कारण दोनों ने घर की जिम्मेदारी सम्भालने का जिम्मा लिया है।
यह भी पढ़े-अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में की जनसभा, राजा भैया पर जमकर बरसे, कही यह बड़ी बात