लखीमपुर-खीरी: कहीं फर्जी मतदान तो कहीं सुरक्षाकर्मियों की ज्यादती से हुईं झड़प

लखीमपुर-खीरी: कहीं फर्जी मतदान तो कहीं सुरक्षाकर्मियों की ज्यादती से हुईं झड़प

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। जिले में बुधवार को छिटपुट घटनाअ ों के बीच मतदान सकशुल निपट गया। कहीं पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हुआ तो कहीं बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वोटरों से अभद्रता की। इससे पुलिस और लोगों के बीच तीखी झड़पें और तूतू-मैंमैं होने से माहौल गरमा गया। निघासन विधानसभा के लक्खनपुरवा पोलिंग बूथ पर …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। जिले में बुधवार को छिटपुट घटनाअ ों के बीच मतदान सकशुल निपट गया। कहीं पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हुआ तो कहीं बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वोटरों से अभद्रता की। इससे पुलिस और लोगों के बीच तीखी झड़पें और तूतू-मैंमैं होने से माहौल गरमा गया।

निघासन विधानसभा के लक्खनपुरवा पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रत्याशी विधायक शशांक वर्मा के भाई डॉक्टर इंद्रेश्वर वर्मा ने बूथ पर तैनात पुलिस जवानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी वोट डालने आ रहे मतदाताओं को साइिकल पर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

हालांकि भाजपा प्रत्याशी के भाई, समर्थकों के साथ बहस कर रहे सुरक्षाकर्मी इसका खंडन कर आरोपों को निराधार बता रहे थे। यहां करीब पौन घंटे तक मतदान केंद्र के बाहर हंगामा होता रहा।बूथ नंबर 18, 19 पर वोट डालने पर पर्ची बीजेपी की पर्ची निकलने की शिकायत हुई।

कुछ बूथों पर वोटर आईडी में सब सही होने के बाद भी पुलिस और भाजपा के लोगों पर वोटरों को वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाकर हंगामा हुआ। थाना भीरा के सोनारीपुर में सुरक्षाकर्मी ने प्रधान के भाई को डंडा मार दिया, जिससे लोग भड़क उठे और हंगामा करने लगे। इससे पुलिस और लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। धौरहरा विधानसभा 141 के बूथ संख्या 199 व 200 पर फर्जी वोट डलवाए जाने के आरोप लगे। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई।

ईवीएम में फेवीक्विक डालने के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
लखीमपुर सदर विधानसभा के गांव कादीपुर सानी स्थित बूथ पर शरारतीतत्वों के ईवीएम में फेवीक्विक डालने के मामले में थाना खीरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं।
लखीमपुर विधानसभा के गांव कादीपुर सानी बूथ पर बुधवार की सुबह मतदान हो रहा था।

इसी बीच किसी ने ईवीएम से छेड़छाड़ कर फेवीक्विक डाल दी, जिससे साइिकल के सामने वाला बटन चिपक गया। इसकी जानकारी होते हुए सपा समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने पर पीठासीन अधिकारी ने मतदान बंद करा दिया। सूचना पर जिला प्रशासन ने दूसरी ईवीएम भिजवाई तब जाकर मतदान सुबह करीब 8.55 बजे शुरू हो सका।

इससे करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने बताया कि सपा के बटन को चिपकाया गया है। सीअ ो सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कादीपुर सानी बूथ पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया था, जिससे बटन जाम हो गई थी। दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान शुरू कराया गया।

उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी ने गांव कादीपुर सानी निवासी पवन कुमार और साजिद अली के खिलाफ थाना खीरी पर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 एफ और 136 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

विधान सभावार अबकी व पिछले वर्ष के वोट प्रतिशत पर एक नजर

पलिया विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 3,60,256
पुरुष: 1,90,719
महिला: 1,69,526
जेंडर: 11
वोट प्रतिशत: 61.5
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत : 68.6

निघासन विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 3,40,263
पुरुष: 183810
महिला: 156442
जेंडर: 11
वोट प्रतिशत: 62.5
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत: 67.8

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 396048
पुरुष: 208517
महिला: 187505
जेंडर: 26
वोट प्रतिशत: 62.47
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत: 68.64

श्रीनगर(अ.सु) विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 319109
पुरुष: 170425
महिला: 148680
जेंडर: 04
वोट प्रतिशत: 60.8
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत: 72.48

धौरहरा विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 332100
पुरुष: 179255
महिला: 152827
जेंडर: 18
वोट प्रतिशत: 62.4
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत 68.85

लखीमपुर विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 411565
पुरुष: 218640
महिला: 192915
जेंडर: 10
वोट प्रतिशत: 63.2
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत: 65.07

कस्ता (अ.ज) विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 309700
पुरुष: 164985
महिला: 144698
जेंडर: 17
वोट प्रतिशत: 62.5
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत: -70.29

 

मोहम्मदी विधानसभा सीट
कुल मतदाता: 338565
पुरुष: 181250
महिला: 157301
जेंडर: 14
वोट प्रतिशत: 64
वर्ष 2017 में रहा वोट प्रतिशत: 69.56
( नोट वर्ष 2017 में कुल मतदान प्रतिशत 68.70 रहा था। इस बार शाम छह बजे तक 68.7 फीसदी रहा है।)