शाहरुख खान 15 अप्रैल से शुरू करेंगे राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग, नजर आएंगे ये सितारें

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान बहुत जल्द राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग डेट्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू करेंगे। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी लंबे समय से एक दूसरे के साथ काम करना …
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान बहुत जल्द राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग डेट्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू करेंगे। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी लंबे समय से एक दूसरे के साथ काम करना चाहते थे। इस प्रोजेक्ट के लिए दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं।
पंजाब के गांव का बड़ा सेट मुंबई के फिल्म सिटी में लगाया जाएगा। फिल्म का अधिकांश हिस्सा यहीं पर शूट होगा।इसके सेट का काम भी 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग लंदन और बुडापेस्ट में होगी।
मल्टीस्टारर होगी ये फिल्म!
इस फिल्म में तापसी पन्नू भी नजर आएंगीं। वहीं शाहरुख-तापसी के अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी, विक्की कौशल भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में कई अन्य लोकप्रिय कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं। निर्माता अभी विक्की कौशल और जिम सरब जैसे अन्य कलाकारों के साथ कैमियो भूमिकाओं के लिए बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कास्टिंग की पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ में दिखेगा अमिताभ बच्चन की आवाज का जादू