सियाचिन ग्लेशियर में उत्तराखंड का जवान शहीद, देवभूमि में शोक की लहर

देहरादून, अमृत विचार। देश की सीमा से एक बुरी खबर आई है। सियाचिन ग्लेशियर में देहरादून निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान (35) शहीद हो गए। भारी बर्फबारी के चलते शहीद का शव पहुंचने में समय लग रहा है। सेना की तरफ से शहीद के परिजन को सूचना दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, …
देहरादून, अमृत विचार। देश की सीमा से एक बुरी खबर आई है। सियाचिन ग्लेशियर में देहरादून निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान (35) शहीद हो गए। भारी बर्फबारी के चलते शहीद का शव पहुंचने में समय लग रहा है। सेना की तरफ से शहीद के परिजन को सूचना दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव कान्हरवाला, भानियावाला डोईवाला देहरादून निवासी शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान और मां विमला देवी हैं। शहीद जगेंद्र 325 लाइट एडी बटालियन में कार्यरत थे। शहीद की पत्नी किरण चौहान समेत परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, शहादत की सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि शहीद का शव पहुंचने में 24 से 36 घंटे का समय लग सकता है।