बरेली: व्यापारी को बंधक बनाकर पांच लाख की रंगदारी मांगी

बरेली,अमृत विचार। डिस्पोजल उत्पाद के थोक व्यापारी व पत्नी को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वालो ने दंपति को घर में घुसकर तमंचा दिखाकर डराया। पीड़िता ने एडीजी से मामले की शिकायत की। एडीजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली …
बरेली,अमृत विचार। डिस्पोजल उत्पाद के थोक व्यापारी व पत्नी को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वालो ने दंपति को घर में घुसकर तमंचा दिखाकर डराया। पीड़िता ने एडीजी से मामले की शिकायत की। एडीजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
श्यामगंज निवासी मंजू अग्रवाल ने बताया कि उनके पति अरविंद कुमार अग्रवाल डिस्पोजल प्रोडक्ट के थोक व्यापारी हैं। उन्होंने मधु अग्रवाल व दिनेश अग्रवाल से वर्ष 2006 में 1285 वर्ग गज का एक प्लॉट खरीदा था। आरोप है कि क्षेत्र के ही जगतपुर पनवड़िया के रहने वाले गेंदालाल, रामप्रसाद, प्रिंस और नवादा शेखान के रहने वाले महिपाल व रूपवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्लॉट पर कब्जा कर लिया।
इसके साथ ही फर्जी दस्तावेज बनवाकर गेंदनलाल ने खुद को प्लॉट का मालिक बताते हुए न्यायालय में केस दायर कर दिया। वहीं केस हारने के बाद आरोपियों ने दंपति को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। बताया कि प्लॉट पर कब्जा छोड़ने के लिए आरोपियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। महिला का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार उन्होंने बारादरी पुलिस से की और थाना दिवस आदि में भी लगातार शिकायतें की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर दंपति ने एडीजी कार्यालय में शिकायत की। एडीजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, जान से मारने की धमकी देना व लूट समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें-