पीलीभीत: करेली नहर में मिला शव बरेली के करन का निकला

पीलीभीत,अमृत विचार। करेली माइनर में मिले शव की दूसरे दिन शिनाख्त हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए मृतक के फोटो को देख माता-पिता को उसकी मौत की जानकारी हो सकी। जिसके बाद बरेली से आए परिवार वालो ने शव की पहचान अपने बेटे करन के रूप में की। यह भी बताया कि मृतक एक …

पीलीभीत,अमृत विचार। करेली माइनर में मिले शव की दूसरे दिन शिनाख्त हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए मृतक के फोटो को देख माता-पिता को उसकी मौत की जानकारी हो सकी। जिसके बाद बरेली से आए परिवार वालो ने शव की पहचान अपने बेटे करन के रूप में की। यह भी बताया कि मृतक एक दोस्त के साथ बरात में शामिल होने आया था।

हत्या की आशंका जाहिर किए जाने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। साथ आए दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती रही।
बिलसंडा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी करेली के सामने से गुजर रही नहर में शनिवार सुबह एक युवक का शव पानी में उतराता मिला था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद शव को कब्जे में लिया था।

पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए थे। जोकि तेजी से वायरल हो गए थे। इस प्रयास से पुलिस को शिनाख्त करने में सफलता मिली। शव बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोसाई गौंटिया निवासी करन का निकला। शव का फोटो देख उसके पिता सोहनलाल, मां सीता देवी बिलसंडा पहुंचे और जानकारी जुटाई।

शव देखकर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने जानकारी की तो परिजन ने बताया कि करन बरेली के ही रहने वाले मित्र के साथ बिलसंडा के गांव गांव नत्थू रमपुरा में 18 फरवरी को शादी में शामिल होने आया था। ये बारात बिलसंडा के गांव करेली में गई थी। पिता ने आरोप लगाया कि बारात में ही उसके बेटे की किसी ने हत्या कर शव करेली रजवाहा में फेंक दिया होगा।

जब बेटा वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर उसकी फोटो दिखी। जिसके बाद वह यहां आए। करेली चौकी प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि नहर में मिला शव करन पुत्र सोहनलाल निवासी गोसाई गौंटिया थाना बारादरी बरेली का है। शिनाख्त हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरेली जिले के शयामतगंज निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: तीन माह तक टरकाया, लुटेरे पता लगे तो दर्ज कर ली रिपोर्ट