बरेली: सावधान, तेजी से पांव पसार रहे त्वचा रोग

बरेली, अमृत विचार। अचानक मौसम में बदलाव का असर जिला अस्पताल में भी देखने को मिला है। मौसम का बदलाव लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की अब त्वचा रोग विशेषज्ञ के कमरे बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता …
बरेली, अमृत विचार। अचानक मौसम में बदलाव का असर जिला अस्पताल में भी देखने को मिला है। मौसम का बदलाव लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की अब त्वचा रोग विशेषज्ञ के कमरे बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि त्वचा संबंधी रोगों से लोग अधिक ग्रसित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या बढ़ी है। हालांकि ड्रमेटाइिटस यानि त्वचा पर खुजली और चकत्ता पड़ने की समस्या से मरीज अधिक हैं। वहीं ऐसे मरीजों की संख्या भी अधिक हैं जो कि पिछले वर्ष भी त्वचा रोग से ग्रसित मिले थे इस बार भी दिक्कत होने से ओपीडी में आए हैं।
न करें नजर अंदाज, फौरन लें परामर्श
डॉ. त्रिभुवन के अनुसार अक्सर त्वचा पर खुजली होना या फिर लाल निशान होने पर मरीज इसको सामान्य समस्या समझ लेते हैं। ज्यादा दिन तक नजर अंदाज करने से यह विक्राल रुप ले लेते हैं। इसके बाद लंबा इलाज कराना पड़ता है। इसलिए समस्या होने पर फौरन अस्पताल आकर डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें।
15 फीसदी मरीज त्वचा रोगों से ग्रसित
जिला अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार ओपीडी में आने वाले मरीजों मे 15 फीसदी मरीज त्वचा संबंधी रोगों से ग्रसित मिल रहे हैं। बीती 10 फरवरी को 2018 मरीज ओपीडी में आए थे तब से ही त्वचा रोगियों का क्रम बढ़ा है जो कि वर्तमान में जारी है। शनिवार को ओपीडी करीब 1700 से अधिक मरीज आए इसमें 186 मरीज त्वचा रोगों से ग्रसित मिले हैं।