बरेली: विवादित आडियो वायरल करने में आगे, वैक्सीनेशन में पीछे

बरेली: विवादित आडियो वायरल करने में आगे, वैक्सीनेशन में पीछे

बरेली,अमृत विचार। कुछ स्वास्थ्यकर्मी व अफसर भले ही अपने वरिष्ठों को लेकर विवादित टिप्पणी कर आडियो वायरल करने में आगे हों, मगर वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने में वे पीछे हैं। एक सीएचसी प्रभारी के अधिकारियों से जुड़े विवादित टिप्पणी करने संबंधी आडियो वायरल होते रहे हैं, लेकिन उनकी सीएचसी के तहत कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम …

बरेली,अमृत विचार। कुछ स्वास्थ्यकर्मी व अफसर भले ही अपने वरिष्ठों को लेकर विवादित टिप्पणी कर आडियो वायरल करने में आगे हों, मगर वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने में वे पीछे हैं। एक सीएचसी प्रभारी के अधिकारियों से जुड़े विवादित टिप्पणी करने संबंधी आडियो वायरल होते रहे हैं, लेकिन उनकी सीएचसी के तहत कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है। इसको लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है। जिले में वैक्सीनेशन में पिछड़ने वाली सीएचसी के प्रभारियों से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है।

इन सीएचसी प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में रामनगर सीएचसी कोविड वैक्सीनेशन के मामले में सबसे बेहतर स्थिति में है, जबकि मुड़िया नवी बख्श, बहेड़ी और नवाबगंज की स्थिति संतोषजनक नहीं हैं। इस पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जिन सीएचसी पर सबसे कम वैक्सीनेशन का प्रतिशत रहा है। उसकी रिपोर्ट मांगी है।

इस संबंध में एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में जिले की स्थिति प्रदेशभर में संतोषजनक है। हालांकि, डीएम ने जिन सीएचसी में सबसे कम वैक्सीनेशन का प्रतिशत रहा है। उसकी रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बारादरी थाने में घुसकर मंगेतर ने महिला सिपाही को पीटा