हरदोई: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला समेत अखिलेश पाठक बीजेपी से बाहर

हरदोई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया। वही भाजपा नेता अखिलेश पाठक को भी पार्टी ने बाहर कर दिया। बताते चलें अंजू बाला के पति सतीश वर्मा बहुजन समाज पार्टी के बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। यहां पर भाजपा …
हरदोई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया। वही भाजपा नेता अखिलेश पाठक को भी पार्टी ने बाहर कर दिया।
बताते चलें अंजू बाला के पति सतीश वर्मा बहुजन समाज पार्टी के बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। यहां पर भाजपा प्रत्याशी आशीष सिंह आशू चुनाव मैदान में हैं। अंजू बाला अपने पति के समर्थन में प्रचार कर रही थी इस वजह से उन्हें भाजपा ने पार्टी से बाहर निकाल दिया।
वहीं वर्षों से भाजपा में जुड़े वरिष्ठ नेता अखिलेश पाठक को भी पार्टी ने बाहर कर दिया अखिलेश पाठक शाहाबाद क्षेत्र की प्रत्याशी रजनी तिवारी के विरोध में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसी वजह से उनको भी पार्टी ने निष्कासित कर दिया।
यह भी पढ़े-जिनको चरणामृत लेना नहीं आता, वह आजकल चंदन लगा रहे हैं: नड्डा