गोरखपुर: चौरीचौरा पुलिस ने दो ट्रकों से 38 गोवंश को किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस ने थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी सोनबरसा रामूडीहा कट एनएच-28 पर बैरियर चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दो ट्रको पर लादकर बिहार के तरफ ले जाते 38 राशि गोवंश बरामद किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने चौरीचौरा थाने पर प्रेस वार्ता कर बताया कि उनि मदन मोहन मिश्र …
गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस ने थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी सोनबरसा रामूडीहा कट एनएच-28 पर बैरियर चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दो ट्रको पर लादकर बिहार के तरफ ले जाते 38 राशि गोवंश बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने चौरीचौरा थाने पर प्रेस वार्ता कर बताया कि उनि मदन मोहन मिश्र चौकी प्रभारी सोनबरसा व स्वाट व एसओजी टीम के साथ सोनबरसा क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एनएच 28 से बिहार की तरफ गोवंश लदे हुए ट्रक वध हेतु जा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मौजूद पुलिस बल को दो टीम में विभाजित कर चौकी सोनबरसा के सामने एनएच -28 पर बैरियर लगाकर व टीम 2 समूडीहा कट एनएच -28 पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे। टीम द्वारा ट्रकों को रोकने का प्रयास किया गया जिसे देखकर पुलिस बल पर फायर करते हुए व बैरियर तोड़ते हुए उक्त दोनो टुक भागने लगे कि टीम द्वारा रामूडीहा कट पर जाम लगाकर दोनों ट्रकों को रोक लिया गया।
दोनों टीमों द्वारा धर -पकड़ कर मौके से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 02 व्यक्ति मौके से फरार हो गये। उक्त दोनों ट्रकों से कुल 38 राशि गोवंश बरामद किया गया व पकड़े गये व्यक्ति से एक अदद तमचा , 02 अदद खोखा कारतूस व एक अदद ठोकर लगा कारतूस बरामद किया गया।
बरामद गोवंश को मेडिकल उपचार कराने के उपरांत वृहद गौ संरक्षण केन्द्र हरिहरपुर थाना खजनी गोरखपुर भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों दानिश पुत्र रासिद निवासी सम्भल हेड़ा थाना मीरापुर मुजफ्फनगर, जान मोहम्मद पुत्र थोडे निवासी महाराजगंज तराई थाना महाराजगंज बलरामपुर, अनिश पुत्र सहजाद निवासी महाराजगंज तराई थाना महाराजगंज बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही किया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: करहल के जरिये सपा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने के फिराक में भाजपा, पढ़ें…