बाराबंकी: टेंट में सो रहे मजदूर को लोडर ट्रक ने रौंदा, मौत

बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम चंदनापुर गन्ना क्रय केंद्र पर तंबू में सो रहे एक मजदूर को ट्रक ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया। जिसमे मजदूर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया। ग्राम लैन मजरे चंदनापुर में संचालित …
बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम चंदनापुर गन्ना क्रय केंद्र पर तंबू में सो रहे एक मजदूर को ट्रक ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया। जिसमे मजदूर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया।
ग्राम लैन मजरे चंदनापुर में संचालित गन्ना क्रय केंद्र पर काम करने वाले मजदूर अपना दिन भर का काम खत्म करके रात में तंबू में सो रहे थे। शुक्रवार की 5 बजे के करीब एक गन्ना लदी ट्रक यूपी41 टी8297 अनियंत्रित होकर तंबू में घुस गई। जिसमें एक मजदूर प्रह्लाद बेटा नोखे ग्राम सिहोरिया थाना रामपुर मथुरा सीतापुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने परिवार में एक अकेला कमाने वाला था। उसके दो भाई व दो बहनें व माता-पिता है। जिनकी भरण-पोषण की जिम्मेदारी प्रह्लाद पर थी। घटना की सूचना पर पहुँची रामनगर पुलिस ने म्रतक का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद से मौकेपर केंद्र के ठेकेदार फरार है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत लैन के चंदनापुर में विगत कई वर्षों से अव्यस्थाओ के बीच गन्ना क्रय केंद्र संचालित हो रहा है। केंद्र स्थल पर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। मौके पर पहुँचे रामनगर कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने केंद्र के लिपिक व चौकीदार रामपाल को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि क्रय केंद्र स्थल पर जल्द से जल्द प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए फिर आगे की तौल की जाएगी। उन्होंने घटना स्थल पर मौजूद किसानों से ट्रालियों में पीछे रिफ्लेक्टर लगाने की हिदायत दी। जिससे इन अप्रत्याशित घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
यह भी पढ़े जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी जी5 के इस वेबसीरीज में आएंगी नजर