बरेली: स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित रही संगीत की शाम
बरेली,अमृत विचार।। इसमें संस्थान के गायन गुरुओं ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के गानों से उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। साथ ही भारतीय शास्त्रीय संगीत की झलक भी मंच पर देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ से हुई जिसे रीता शर्मा ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर …
बरेली,अमृत विचार।। इसमें संस्थान के गायन गुरुओं ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के गानों से उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। साथ ही भारतीय शास्त्रीय संगीत की झलक भी मंच पर देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ से हुई जिसे रीता शर्मा ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। श्रद्धांजलि स्वरूप लता जी के वंदे मातरम, जब प्यार किया तो डरना क्या, आज फिर जीने की तमन्ना है, पिया तोसे नैना लागे और आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे जैसे सदाबहार गीतों को इंदु परडल, स्नेह आशीष दुबे, शिवांगी मिश्रा और रीता शर्मा ने प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत की झलक भी मंच पर देखने को मिली जिसमें ‘राग नंद’ पेश किया गया। संगीत के इस दौर में अगली प्रस्तुति लता जी के गीत ‘बइयां न धारो’ से हुई जिसे रीता शर्मा ने पेश किया। आगे लता मंगेशकर और जगजीत सिंह के गीत ‘हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी’ को रिद्धिमा गुरु शिवांगी मिश्रा और स्नेह आशीष दुबे ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संगीत की शाम का अंत बप्पी लहरी जी को समर्पित हुआ। इसमें उनके गीतों के मेडले को इंदु परडल, शिवांगी मिश्रा और स्नेह आशीष दुबे ने पेश कर खूब तालियां बटोरीं। संगीत में तबले पर शिव शंभू कपूर और धृति गोविंदा दत्ता, बैंड पर अगस्टिन फ्रेडरिक, सारंगी पर उमेश मिश्रा और कुंवरपाल, कीबोर्ड पर आशीष सिंह, वॉयलन पर सूर्यकांत चौधरी और हरमोनियम पर जनार्दन भारद्वाज ने समां और संगीतमय बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार ने किया। सभागार में एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन देवमूर्ति, आशा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ऋ चा मूर्ति, गुरु मेहरोत्रा, आईएमएस प्रिंसिपल डा. एसबी गुप्ता, सीईटी के डीन एकेडमिक डा. प्रभाकर गुप्ता, आशीष कुमार और शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-