अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए 25 मार्च तक होगा ऑनलाइन आवेदन

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा परिणाम 5 मई को घोषित किया जायेगा। परिसर में संचालित 22 …
अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा परिणाम 5 मई को घोषित किया जायेगा। परिसर में संचालित 22 विषयों व सम्बद्ध महाविद्यालयों के 20 विषयों में पीएचडी प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गये है।
पीएचडी सामान्य प्रवेश के समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।