बदायूं: ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या

बदायूं:  ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या

बदायूं,अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में गांव नगला शर्की के पास युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोस्त की मोटरसाइकिल मांगकर वह क्रॉसिंग पर पहुंचा था। मोटरसाइकिल को साइड में खड़ा कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। युवक के कटने के बाद ट्रेन काफी देर तक …

बदायूं,अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में गांव नगला शर्की के पास युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोस्त की मोटरसाइकिल मांगकर वह क्रॉसिंग पर पहुंचा था। मोटरसाइकिल को साइड में खड़ा कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। युवक के कटने के बाद ट्रेन काफी देर तक रुकी रही।

थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मोंगर निवासी वीरेश पटेल (30) पुत्र आदेश सिंह बुधवार को सुबह लगभग छह बजे घर से निकले थे। टेंपो पर बैठकर आरिफपुर नवादा पहुंचे। वहां से अपने एक दोस्त की अपाचे मोटरसाइकिल ली। कुछ ही समय के बाद लोगों ने पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को बदायूं-कासगंज रेलवे ट्रैक पर गांव नगला शर्की के पास युवक के आत्महत्या करने की जानकारी दी।

पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो कासगंज की ओर से आई ट्रेन के चालक व कार्मिकों ने शव को ट्रेन में रख लिया और आगे जाकर बिनावर के पास एक हाल्ट पर उतार दिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल के पास खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर से मोटसाइकिल स्वामी की जानकारी की।

उसने वीरेश पटेल के मोटरसाइकिल ले जाने की बात कही। पुलिस ने वीरेश पटेल के परिजनों को सूचित किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश कर रही है। जवाहरपुरी पुलिस चौकी के इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शव को रेलवे के कर्मचारी ले गए थे।

ये भी  पढ़ें-

पीलीभीत: बचाव का रास्ता तलाश रहा सूदखोर, पुलिस पकड़ने में फेल

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल