यूपी चुनाव: जयंत चौधरी का सीएम योगी पर हमला, कहा- ‘तोड़ने वाले नहीं, प्रदेश बनाने वाले चाहिए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे फेज के चुनाव के लिए सियासी संग्राम छिड़ गई है। तीसरे फेज में 59 सीटों पर आने वाले 20 फरवरी को मतदान होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे फेज के चुनाव के लिए सियासी संग्राम छिड़ गई है। तीसरे फेज में 59 सीटों पर आने वाले 20 फरवरी को मतदान होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी ) के प्रमुख जयंत चौधरी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर हमला बोला।
तोड़ने वाले नहीं, प्रदेश बनाने वाले चाहिएँ#Bulldozer नहीं, कलम चलाने वाले चाहिएँ!
— Jayant Singh (@jayantrld) February 16, 2022
जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी पर ट्वीट के जरिए हमला करते हुए कहा कि तोड़ने वाले नहीं, प्रदेश बनाने वाले चाहिये, बुलडोजर नहीं कलम चलाने वाले चाहिये। तीसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले सपा प्रमुख व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शायराना अंदाज में भाजपा की योगी सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें:-उपहार साक्ष्य छेड़छाड़ मामला: अदालत ने अंसल बंधुओं की सजा निलंबित करने से किया इनकार