बरेली: छात्रा को न्याय दिलाने के लिए तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

बरेली: छात्रा को न्याय दिलाने के लिए तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

बरेली,अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर (एबीवीपी) के महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर के नेतृत्व में बरेली कॉलेज से पटेल चौक तक छात्रा को न्याय दिलाने के लिए पैदल मार्च निकाला। इसके बाद तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया। प्रान्त छात्रा प्रमुख अवनी यादव ने बताया कि हाल ही में तम‍िलनाडु के तंजावुर …

बरेली,अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर (एबीवीपी) के महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर के नेतृत्व में बरेली कॉलेज से पटेल चौक तक छात्रा को न्याय दिलाने के लिए पैदल मार्च निकाला। इसके बाद तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया।

प्रान्त छात्रा प्रमुख अवनी यादव ने बताया कि हाल ही में तम‍िलनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने जबरन मतान्तरण कराने से परेशान होकर जहर खाकर जान दे दी। इसको लेकर विद्यार्थी परिषद लगातार देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने बताया की तमिलनाडु पुलिस द्वारा 14 फ़रवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। इसके साथ उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सभी पर गलत कार्रवाई की गई है। महानगर सह मंत्री अंशिका शर्मा ने कहा डीएमके सरकार लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

इस मौके पर प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन सिंह, विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज, अमृत कौर, अनुष्का, गुनगुन, अमन सिंह तोमर, विशाल श्रीवास्तव, हर्ष अग्रवाल, श्रेयांश वाजपेयी, शिवम सक्सेना, निखिल, रोहन, अनिकेत, आशीष, प्रशांत देवल, विश्वजीत, निखिल चौधरी, तनेजा, शिवम सक्सेना, आदित्य, नितिन मौजूद रहे।

ताजा समाचार

ओम बिरला ने कहा- ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है
Etawah: नेताजी मुलायम सिंह यादव के भाई और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन: गुरुग्राम में ली अंतिम सांस
Maha Kumbh 2025: जानिए महाकुम्भ से UP की कितनी होगी कमाई? सीएम योगी ने किया बड़ा खुलासा
अमेठी: जालसाजी कर तीन ग्राम पंचायतों के खाते से निकाले 17 लाख रुपए, सचिव ने बीडीओ और शाखा प्रबंधक से की यह मांग
मंत्री नंदी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई रोक, जानें क्या कहा...
09 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन भारत का पहला वैज्ञानिक अभियान दल पहुंचा अंटार्कटिका