रामपुर: दशमलव 15 प्रतिशत बढ़कर जिले में 64.12 फीसदी पहुंचा मतदान

रामपुर,अमृत विचार। दशमलव 15 प्रतिशत बढ़कर जिले में 64.12 फीसदी मतदान हुआ है। मंगलवार को दोबार जांचे परखे गए कागजों में रामपुर में मतदान को और बढ़त मिली है। अलबत्ता, शहरी बाशिंदों का मतदान 58.08 से घटकर 56.35 प्रतिशत रह गया है। शहरी बाबू घरों में आराम करते रहे या चुनाव के दिन परिवार सहित …
रामपुर,अमृत विचार। दशमलव 15 प्रतिशत बढ़कर जिले में 64.12 फीसदी मतदान हुआ है। मंगलवार को दोबार जांचे परखे गए कागजों में रामपुर में मतदान को और बढ़त मिली है। अलबत्ता, शहरी बाशिंदों का मतदान 58.08 से घटकर 56.35 प्रतिशत रह गया है। शहरी बाबू घरों में आराम करते रहे या चुनाव के दिन परिवार सहित घूमने निकल गए।
देश दुनिया की नजरें रामपुर सीट पर लगी हुई हैं। जिले में 579534 पुरुषों ने जबकि, 513580 महिलाओं ने मतदान किया। बिलासपुर क्षेत्र की 110157 महिलाओं ने मतदान किया है। सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। देर रात तक ईवीएम डूंगरपुर स्थित नवीन मंडी पर जमा होती रहीं। मंगलवार को एक बार फिर कागजों के मिलान करने पर 0.15 प्रतिशत मतदान बढ़ा है।
हालांकि, रामपुर में मतदान प्रतिशत 58.08 से घटकर 56.35 प्रतिशत रह गया है। शहर में एक लाख एक हजार एक सौ इकसठ (101161) महिलाओं ने मतदान किया। जबकि, शहरी क्षेत्र में एक लाख सत्रह हजार चार सौ चार पुरुषों ने मतदान किया। आधी आबादी मतदान करने में पुरुषों से महज चंद कदम की दूरी पर रही। थर्ड जेंडर ने स्वार में सर्वाधिक मतदान किया। बिलासपुर में महज 21 थर्ड जेंडर ने वोट डाले।
ये भी पढ़ें-
पंजाबी एक्टर Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन से आए थे सुर्खियों में