हल्द्वानी: तंबाकू, धूम्रपान छोड़ना हैं तो बेस अस्पताल आएं

हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर कोई गुटका, तंबाकू और धूम्रपान की लत छोड़ना चाहता है तो वह बेस अस्पताल में अपना उपचार करवा सकता है। यहां तंबाकू के लती लोगों की काउंसलिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने गुटका व धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद को ठोस नीति बनाई है। ऐसे लोगों की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर कोई गुटका, तंबाकू और धूम्रपान की लत छोड़ना चाहता है तो वह बेस अस्पताल में अपना उपचार करवा सकता है। यहां तंबाकू के लती लोगों की काउंसलिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने गुटका व धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद को ठोस नीति बनाई है। ऐसे लोगों की विभाग न केवल काउंसलिंग कर रहा है बल्कि निशुल्क दवा भी दे रहा है। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को विशेष ओपीडी चलाई जा रही है। मानसिक रोग कक्ष में इस ओपीडी को डॉ. मेघना संचालित कर रही हैं।
इसमें मानसिक रूप से दिक्कत झेल रहे लोगों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके साथ ही धुम्रपान व गुटका की आदत से परेशान लोग जो इसे छोड़ना चाहते हैं उनकी काउंसलिंग कर दवा दी जा रही है। यह दवा एक हफ्ते तक खानी पड़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि 15 दिन में दवा व काउंसलिंग से नशे से निजात पा सकते हैं।
हालांकि लंबे समय से धुम्रपान व तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों को थोड़ा समय जरूर लग सकता है। अस्पताल की मनोचिकित्सक डॉ. मेघना परवाल ने बताया कि धुम्रपान व तम्बाकू से परेशान लोगों को इससे छुटकारा दिलाने के लिए तीन दिन काउंसलिंग की जा रही है। ऐसे लोगों को निशुल्क दवा भी दी जा रही है। काफी संख्या में लोगों को इससे फायदा हो रहा है।