बरेली: चुनाव ड्यूटी के लिए कार्मिकों में उत्साह तो कुछ घबराए

बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में पुरुष व महिला कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। रविवार को बरेली कॉलेज में पोलिंग पाटिर्यों को पोलिंग सामग्री वितरित की गई। इस दौरान चुनाव ड्यूटी में पहली बार प्रतिभाग कर रहे कार्मिक उत्साहित दिखे तो कुछ घबराए हुए नजर आए। पोलिंग सामग्री मिलने के साथ ही कार्मिक प्रशिक्षण के …
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में पुरुष व महिला कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। रविवार को बरेली कॉलेज में पोलिंग पाटिर्यों को पोलिंग सामग्री वितरित की गई। इस दौरान चुनाव ड्यूटी में पहली बार प्रतिभाग कर रहे कार्मिक उत्साहित दिखे तो कुछ घबराए हुए नजर आए। पोलिंग सामग्री मिलने के साथ ही कार्मिक प्रशिक्षण के समय मिली पुस्तिका का अध्ययन करते रहे। पहली बार बतौर मतदान कर्मी शामिल हो रहे कार्मिक वरिष्ठों के चुनाव अनुभव और प्रशिक्षण के बदौलत मतदान सकुशल संपन्न कराने का दावा करते दिखे।
– महापर्व मनाने को तैयार कर्मी
द्रोपदी इंटर कॉलेज में चुनाव के मद्देनजर नियुक्त मतदान अधिकारी हरविंदर कौर का कहना है कि वह पहली बार चुनाव ड्यूटी में प्रतिभाग करने जा रही है। इसको लेकर थोड़ी घबराहट तो है लेकिन प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी से वह उत्साहित भी हैं।
पहली बार मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में लगीं केवी पूर्वोत्तर रेलवे में बतौर शिक्षिका अंकिता शर्मा भी चुनाव ड्यूटी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई है और जरूरत पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों से भी जानकारी की जा सकती है।
मतदान अधिकारी द्वितीय की जिम्मेदारी संभालने जा रहीं राशि पांडेय ने बताया प्रशिक्षण प्राप्त किया है लेकिन पहली बार चुनाव की ड्यूटी को लेकर थोड़ी घबराहट भी हो रही है। हांलांकि उनकी ओर से सभी तैयारियां पूरी हैं।
बैंक कर्मी प्रणव अग्रवाल भी मतदान अधिकारी बने हैं। उनका कहना है कि बेहद शानदार और आसान तरीके से मतदान प्रशिक्षण दिया गया है तो वह चुनाव ड्यूटी को लेकर खुश हैं।
ये भी पढ़ें-