बरेली: निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान

बरेली: निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान

बरेली,अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में झोलाछाप सक्रिय हैं, लेकिन विभागीय अफसरों की उदासीनता के चलते झोलाछापों का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। वहीं, जिन निजी अस्पतालों में अधिकारियों को निरीक्षण में कमियां मिल रहीं हैं। वहां कार्रवाई के नाम पर चेतावनी देकर खानापूरी की जा रही है। इसका खामियाजा मरीजों को जान देकर चुकाना …

बरेली,अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में झोलाछाप सक्रिय हैं, लेकिन विभागीय अफसरों की उदासीनता के चलते झोलाछापों का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। वहीं, जिन निजी अस्पतालों में अधिकारियों को निरीक्षण में कमियां मिल रहीं हैं। वहां कार्रवाई के नाम पर चेतावनी देकर खानापूरी की जा रही है। इसका खामियाजा मरीजों को जान देकर चुकाना पड़ रहा है।

चार अस्पतालों में मिली थीं खामियां
बीते दिनों सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह के अगुवाई में जिले के शेरगढ़ में चार अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इनमें कुछ अस्पतालों में मानक पूरे नहीं मिले थे। नियम की बात करें तो विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन सिर्फ चेतावनी जारी कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया। एसीएमओ प्रशासन डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि जिन अस्पतालों को चेतावनी जारी की गई है। वहां दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि मानकों में सुधार नहीं मिला तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-