अयोध्या: ओवरलोड ट्रक का टायर फटा, दो घायल

अयोध्या: ओवरलोड ट्रक का टायर फटा, दो घायल

अयोध्या। बीकापुर में ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया। हादसा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर चौराहे के पास की है। सुल्तानपुर की …

अयोध्या। बीकापुर में ओवरलोड ट्रक का टायर फटने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया। हादसा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर चौराहे के पास की है।

सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या आ रहा ओवरलोड ट्रक का टायर जैसे ही फटा। बहुत तेज धमाके की आवाज आई, जिसकी चपेट में राजलक्ष्मी पत्नी विनोद कुमार निवासी अमरपुर सरोहा थाना पूराकलंदर व ललित कुमार पुत्र राम जी शर्मा निवासी गुंधौर बीकापुर आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया।

जहां पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर संत कुमार मौर्य ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत में सुधार ना होते देख जिला चिकित्सालय भेज दिया। हालांकि यहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-ट्रेन में हैवानियत: पैंट्री कार में चीखती रही महिला, हवस का शिकार बनाता रहा वेंडर, बदहवास हालत में उतरी भोपाल स्टेशन